ख़राब मंगल के परिणाम-
- इंसान क्रूर और हिंसक स्वभाव का होता है
- आत्मविश्वास और साहस का स्तर कमजोर होता है
- संपत्ति और जमीन के मामले में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
- इंसान को रक्त सम्बन्धी समस्याएँ होती हैं.
- अक्सर कर्ज और मुकदमेबाजी लगी रहती है
- मंगल अशुभ हो तो कभी कभी जेल के दर्शन भी हो जाते हैं .
- अगर विवाह भाव से इसका सम्बन्ध हो तो वैवाहिक जीवन ख़राब हो जाता है
मंगल को तेज और पराक्रमी ग्रह माना जाता है. इसे शांत रखा जाए तो धन और संपत्ति की प्राप्ति होती है. इन फायदों के लिए हनुमान जी की उपासना करनी चाहिए. मंगल के देवता हनुमान जी हैं, इसलिए मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा, और हनुमान अष्टक का 7 बार पाठ करें विधि-विधानपूर्वक हनुमान जी की आरती एवं शृंगार करें।
- शृंगार के लिए
- सिंदूर
- चमेली का तेल
- एक जनेऊ
- दो सुपारी
- बूंदी और बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं
हनुमान मंदिर में गुड़-चने का भोग भी लगा सकते हैं.
Call or Whatsapp : +91-8076-121-900
Loading…